विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
कोचाधामन की पुलिस ने धनपुरा चेकपोस्ट से 821 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक सब्जी गाड़ी में भारी मात्रा में शराब की तस्करी होने की सूचना पर कोचाधामन पुलिस ने चरघरिया चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच तेज कर दी थी। जाँच के दौरान बहादुरगंज की ओर से एक उजले रंग की पिकअप काफी तेजी से आ रही थी जिसको रोकने का इशारा किया गया तो वाहन चालक तेजी से गाड़ी भगाने लगा। वहीं पुलिस ने बेरिकेड लगाकर गाड़ी को रोक दिया और गाड़ी में बैठे दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की। दोनों ने अपना नाम रामबाबू यादव पिता-राजकुमार यादव एवं चन्द्र प्रकाश यादव पिता-गंगा प्रसाद यादव वरैठा वार्ड नं0-10 थाना-रोसड़ा जिला-समस्तीपुर बताया। वहीं पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो तलाशी के क्रम में वाहन के डाला में आलू की बोरी के नीचे छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई। कोचाधामन थाना अध्यक्ष रामलाल भारती ने बताया कि कई अंग्रेजी ब्रांडों के कुल-821 लीटर विदेशी शराब बरामद किए गए हैं। वहीं पुलिस शराब बरामद होते ही दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर कोचाधामन थाना ले आई और उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।