किशनगंज प्रीमियर लीग (केपीएल) के तीसरे दिन गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला, जहां पहले मुकाबले में किशनगंज पैंथर्स ने सनराइजर्स सीमांचल को 2 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की, जबकि दूसरे मुकाबले में किशनगंज रॉयल्स ने मारुतिनंदन लायंस को 32 रनों से पराजित कर अपना विजय अभियान शुरू किया।
पहला मुकाबला: पैंथर्स की रोमांचक जीत
पहले मैच में टॉस कोलकाता से आए युवा उद्यमी एवं पूर्व क्रिकेटर मिलिंद जैन ने कराया, जिसमें सनराइजर्स सीमांचल ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि, सीमांचल के बल्लेबाज पैंथर्स के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके और पूरी टीम 14.4 ओवर में 71 रनों पर सिमट गई।
सनराइजर्स के लिए अफजल अंसारी ने सर्वाधिक 16 रन बनाए।
पैंथर्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया: मयंक ने 5, रणजीत कुमार ने 3 और फरहान जमाल ने 2 विकेट चटकाए।
72 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैंथर्स ने आक्रामक शुरुआत की, जिसमें अंकुश राज (32) ने तेज़तर्रार पारी खेली। हालांकि, उनके आउट होते ही पैंथर्स के विकेट लगातार गिरने लगे, जिससे मैच रोमांचक हो गया। एक समय ऐसा लग रहा था कि सनराइजर्स मैच पलट सकती है, लेकिन अतिरिक्त रनों ने पैंथर्स को जीत दिला दी।
पैंथर्स ने 8 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया।
सनराइजर्स के लिए विवेक ने 4, आलोक मंजय ने 3 और कप्तान साकिब कमर ने 1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच – 5 विकेट लेने वाले मयंक को चुना गया, जिनको यह पुरस्कार डॉ. जकी अतहर द्वारा प्रदान किया गया।
दूसरा मुकाबला: रॉयल्स की दमदार जीत
दूसरे मैच में किशनगंज रॉयल्स ने मारुतिनंदन लायंस को 32 रनों से हराया। टॉस केपीएल कॉर्डिनेटर तारिक इकबाल ने कराया, जिसमें रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
रॉयल्स की ओर से आदित्य (25), रवि कुमार (37) और प्रशांत कुमार (27) ने अहम पारियां खेली, जिससे टीम ने 21 ओवर में 131 रन बनाए।
मारुतिनंदन के लिए सुभाष चंद्र ने 3 विकेट झटके।
132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मारुतिनंदन लायंस की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। केवल नंदन मंडल (29) और हर्षित (29) ही संघर्ष कर सके, जबकि पूरी टीम 99 रनों पर ढेर हो गई।
रॉयल्स के गेंदबाज रवि शर्मा ने 3 विकेट चटकाए और शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
मंत्री जमा खान ने रवि शर्मा को मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी प्रदान की।
मंत्री जमा खान ने की खिलाड़ियों की सराहना
बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान भी इस दौरान मौजूद रहे। उन्होंने केपीएल आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि इस टूर्नामेंट की चर्चा पटना तक हो रही है। इसके बाद मंत्री जमा खान ने खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजी से मुलाकात की और मैदान पर उतरकर खुद बल्लेबाजी कर क्रिकेट का आनंद लिया।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर केपीएल एडमिनिस्ट्रेटर संजय कुमार जैन, सचिव परवेज आलम “गुड्डू”, केपीएल चेयरमैन डिंपल शर्मा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुशांत गोप सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
केपीएल के इस रोमांचक दिन ने क्रिकेट प्रेमियों को बेहतरीन मुकाबले देखने का अवसर दिया, जिससे टूर्नामेंट की लोकप्रियता और बढ़ गई है।
राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज प्रीमियर लीग (केपीएल) के तीसरे दिन गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला, जहां पहले मुकाबले में किशनगंज पैंथर्स ने सनराइजर्स सीमांचल को 2 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की, जबकि दूसरे मुकाबले में किशनगंज रॉयल्स ने मारुतिनंदन लायंस को 32 रनों से पराजित कर अपना विजय अभियान शुरू किया।
पहला मुकाबला: पैंथर्स की रोमांचक जीत
पहले मैच में टॉस कोलकाता से आए युवा उद्यमी एवं पूर्व क्रिकेटर मिलिंद जैन ने कराया, जिसमें सनराइजर्स सीमांचल ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि, सीमांचल के बल्लेबाज पैंथर्स के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके और पूरी टीम 14.4 ओवर में 71 रनों पर सिमट गई।
सनराइजर्स के लिए अफजल अंसारी ने सर्वाधिक 16 रन बनाए।
पैंथर्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया: मयंक ने 5, रणजीत कुमार ने 3 और फरहान जमाल ने 2 विकेट चटकाए।
72 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैंथर्स ने आक्रामक शुरुआत की, जिसमें अंकुश राज (32) ने तेज़तर्रार पारी खेली। हालांकि, उनके आउट होते ही पैंथर्स के विकेट लगातार गिरने लगे, जिससे मैच रोमांचक हो गया। एक समय ऐसा लग रहा था कि सनराइजर्स मैच पलट सकती है, लेकिन अतिरिक्त रनों ने पैंथर्स को जीत दिला दी।
पैंथर्स ने 8 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया।
सनराइजर्स के लिए विवेक ने 4, आलोक मंजय ने 3 और कप्तान साकिब कमर ने 1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच – 5 विकेट लेने वाले मयंक को चुना गया, जिनको यह पुरस्कार डॉ. जकी अतहर द्वारा प्रदान किया गया।
दूसरा मुकाबला: रॉयल्स की दमदार जीत
दूसरे मैच में किशनगंज रॉयल्स ने मारुतिनंदन लायंस को 32 रनों से हराया। टॉस केपीएल कॉर्डिनेटर तारिक इकबाल ने कराया, जिसमें रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
रॉयल्स की ओर से आदित्य (25), रवि कुमार (37) और प्रशांत कुमार (27) ने अहम पारियां खेली, जिससे टीम ने 21 ओवर में 131 रन बनाए।
मारुतिनंदन के लिए सुभाष चंद्र ने 3 विकेट झटके।
132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मारुतिनंदन लायंस की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। केवल नंदन मंडल (29) और हर्षित (29) ही संघर्ष कर सके, जबकि पूरी टीम 99 रनों पर ढेर हो गई।
रॉयल्स के गेंदबाज रवि शर्मा ने 3 विकेट चटकाए और शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
मंत्री जमा खान ने रवि शर्मा को मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी प्रदान की।
मंत्री जमा खान ने की खिलाड़ियों की सराहना
बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान भी इस दौरान मौजूद रहे। उन्होंने केपीएल आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि इस टूर्नामेंट की चर्चा पटना तक हो रही है। इसके बाद मंत्री जमा खान ने खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजी से मुलाकात की और मैदान पर उतरकर खुद बल्लेबाजी कर क्रिकेट का आनंद लिया।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर केपीएल एडमिनिस्ट्रेटर संजय कुमार जैन, सचिव परवेज आलम “गुड्डू”, केपीएल चेयरमैन डिंपल शर्मा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुशांत गोप सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
केपीएल के इस रोमांचक दिन ने क्रिकेट प्रेमियों को बेहतरीन मुकाबले देखने का अवसर दिया, जिससे टूर्नामेंट की लोकप्रियता और बढ़ गई है।
Leave a Reply