बहादुरगंज – किशनगंज फोरलेन निर्माण को लेकर किए गए भूमि अधिग्रहण के बाद भू अर्जन विभाग द्वारा भू धारकों को भेजे गए नोटिस पर असहमति जताई है। इसके विरोध में भू धारकों ने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, डीएम तुषार सिंगला को आवेदन दिया है। मामला कोचाधामन प्रखंड के मजगामा पंचायत के कन्हैयाबाड़ी से जुड़ा है। भू अर्जन विभाग की ओर से भू धारकों को मिले नोटिस में कम मुआवजा अंकित किए जाने पर भू धारकों ने एतराज जताया है। इस संदर्भ में नवेस आलम, इजहार आलम, नईम उद्दीन, मु असलम, अवसार आलम, शाह नार आलम, शेर आलम, एय्यूब आलम, अब्दुल लतीफ, कलीम उद्दीन, तैय्यब आलम, मुमताज आलम, नुर कुतूब इत्यादि भू धारकों ने कहा कि प्रस्तावित बहादुरगंज – किशनगंज फोरलेन के निर्माण को लेकर प्रशासन की ओर से हम लोगों की भूमि को अधिग्रहण किया गया है, जिसका मौजा कन्हैयाबाड़ी थाना नंबर 385 है। हम सभी मजगामा पंचायत के वार्ड संख्या तीन के निवासी हैं। दिनांक 13 मई 2024 को भू अर्जन विभाग के द्वारा दिए गए नोटिस में हम सभी की जमीन को दो फसला दर्शाया गया है और उसी हिसाब से नोटिस में उसका मुआवजा अंकित किया गया है। जबकि उक्त जमीन पर हम लोगों का कच्चा, पक्का मकान, शौचालय,चापाकल, पेड़ पौधे लगे हुए हैं। उधर राजस्व एवं भूमि सुधार एवं डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि इस मामले की जांच का आदेश अपर समाहर्ता किशनगंज से करने को कहा गया है।
देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज – किशनगंज फोरलेन निर्माण को लेकर किए गए भूमि अधिग्रहण के बाद भू अर्जन विभाग द्वारा भू धारकों को भेजे गए नोटिस पर असहमति जताई है। इसके विरोध में भू धारकों ने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, डीएम तुषार सिंगला को आवेदन दिया है। मामला कोचाधामन प्रखंड के मजगामा पंचायत के कन्हैयाबाड़ी से जुड़ा है। भू अर्जन विभाग की ओर से भू धारकों को मिले नोटिस में कम मुआवजा अंकित किए जाने पर भू धारकों ने एतराज जताया है। इस संदर्भ में नवेस आलम, इजहार आलम, नईम उद्दीन, मु असलम, अवसार आलम, शाह नार आलम, शेर आलम, एय्यूब आलम, अब्दुल लतीफ, कलीम उद्दीन, तैय्यब आलम, मुमताज आलम, नुर कुतूब इत्यादि भू धारकों ने कहा कि प्रस्तावित बहादुरगंज – किशनगंज फोरलेन के निर्माण को लेकर प्रशासन की ओर से हम लोगों की भूमि को अधिग्रहण किया गया है, जिसका मौजा कन्हैयाबाड़ी थाना नंबर 385 है। हम सभी मजगामा पंचायत के वार्ड संख्या तीन के निवासी हैं। दिनांक 13 मई 2024 को भू अर्जन विभाग के द्वारा दिए गए नोटिस में हम सभी की जमीन को दो फसला दर्शाया गया है और उसी हिसाब से नोटिस में उसका मुआवजा अंकित किया गया है। जबकि उक्त जमीन पर हम लोगों का कच्चा, पक्का मकान, शौचालय,चापाकल, पेड़ पौधे लगे हुए हैं। उधर राजस्व एवं भूमि सुधार एवं डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि इस मामले की जांच का आदेश अपर समाहर्ता किशनगंज से करने को कहा गया है।
Leave a Reply