सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
मस्तान चौक के भू धारकों ने डीएम को आवेदन देकर उचित मुआवजा की मांग किया है। डीएम को दिए आवेदन में कहा गया है कि सैक्सन पैकेज तीन के अंतर्गत रैयती मौजा बस्ता कोला मस्तान चौक खाता व रकवा के अनुसार भू अर्जन के द्वारा भूमि एवं संरचना का आंकलन के पश्चात मुआवजा निर्धारित किया गया है जो सही नहीं है। क्योंकि सही तरीके से मुल्यांकन नहीं किया गया है। मनमाने एवं गलत तरीके से बिना मापी मकान व संरचना का सही आकलन नहीं किया गया है। नोटिस के अनुसार कई रैयतों का एक साथ ही नाम जोड़ कर नोटिस भेजा गया है। जबकि सभी अलग अलग रैयती खुदका अपना भूमि और संरचना है। नोटिस के अनुसार अलग-अलग व्यक्ति के मुआवजे का रकम एक साथ कर दिया गया है। आवेदन देने वालों में शाहनवाज आलम, अशोक साह, जूबेर आलम इत्यादि शामिल है।