सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज शहर के डुमरिया वार्ड नंबर 30 में नाले सहित ढक्कन का शिलान्यास नगर परिषद के मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान ने फीता काटकर किया। शिलान्यास के दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजा सिंह ने बताया कि किशोर बोसाक के घर से लाल बहादुर के घर तक बीते कई वर्षों से नाली का निर्माण नहीं हुआ था। यहां के मोहल्ले वासियों को नाली ना रहने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसी को ध्यान में रखते हुए नाली का निर्माण कराया जा रहा हैं। ताकि मोहल्ले वासियों को कोई परेशानी नहीं हो। निर्माणधिन नाली का शिलान्यास आज नगर परिषद के मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान के द्वारा किया गया है। नाली सहित ढक्कन की योजना की राशि की 24 लाख 94 हजार 5 सौ है। वही शिलान्यास के दौरान दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोगों में जुगल चंद्र राय, शंकर दास, राजेश चौहान, राजेश पासवान, पिंकू दे, शशांक सिंह, विशाल पाल, मोंटी कुमार एवं अन्य मौजूद थे।