सारस न्यूज, पोठिया, किशनगंज
शुक्रवार को पोठिया प्रखंड के कोल्था पंचायत स्थित वार्ड संख्या 9, सतमेरी गांव के बेलाल के घर से बांसमुनि कलवर्ट तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत पोठिया प्रखंड के कोल्था पंचायत में वार्ड संख्या 9 के बेलाल के घर से बांसमुनि कलवर्ट तक बनने वाली 581 फीट लंबी सड़क का निर्माण 14 लाख 80 हजार रुपये की लागत से किया जाएगा।
सड़क निर्माण का शिलान्यास करने के बाद विधायक इजहारुल हुसैन ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस सड़क के निर्माण से गांव के लोगों का मुख्य सड़क से संपर्क बेहतर हो जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रखंड के सभी सड़कों का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का प्रयास लगातार जारी है।
विधायक ने इस अवसर पर ग्रामीणों की अन्य समस्याओं को भी सुना और उनके समाधान का भरोसा दिया। बताया जाता है कि इस सड़क के निर्माण से सतमेरी, बांसमुनि, पथरिया, मीराबारी और दिघली जैसे क्षेत्रों के करीब 10 हजार से अधिक लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
इस शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक इजहारुल हुसैन, जिला महासचिव अबसरुल हुसैन, पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद इल्यास, युवा नेता सुमेर आलम, पूर्व समिति सदस्य मोजीबुर्रहमान, वार्ड सदस्य मंसूर आलम, खलील, मौलाना मोजीबूर, नासिर अली, मौलाना अख्तर, एहतशाम, लोफर अली, मुजफ्फर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
