राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा शनिवार को सदर अस्पताल, किशनगंज में मानसिक एवं शारीरिक विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के सचिव श्री ओम शंकर ने की।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शारीरिक एवं मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को उनके अधिकारों और सरकारी सुविधाओं के प्रति जागरूक करना था। सचिव महोदय ने विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों, कानूनों, सरकारी योजनाओं और समर्थन प्रणालियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस जागरूकता शिविर में फ्रंट ऑफिस के पैनल अधिवक्ता श्री जय किशन प्रसाद, सदर अस्पताल के डॉक्टर, और अस्पताल प्रबंधक भी उपस्थित थे। इसके अलावा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के कर्मी श्री राजीव कुमार दीक्षित और अधिकार मित्र श्री राजेश कुमार शर्मा, श्री सुभाष कुमार साहा, तथा श्रीमती जोशना पॉल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यह कार्यक्रम विकलांग व्यक्तियों को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।