सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
नगर पंचायत बहादुरगंज अंतर्गत बहादुरगंज – दिघलबैंक मुख्य सड़क मजार रोड चौक पर जल जमाव की समस्या को लेकर दर्जनों स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर अपना रोष प्रदर्शन किया गया। वहीँ सड़क जाम कर प्रदर्शन के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।जहां सड़क जाम कि सुचना मिलते ही मौके पर नप कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर्रहमान, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर्रहमान, नगर वार्ड पार्षद सह जदयू नगर अध्यक्ष बनती सिन्हा, स्थानीय पार्षद राजू हरिजन पहुँचे एवं प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझाकर आवागमन को पुनः सुचारु रूप से प्रारम्भ कराया गया।

बताते चले कि बहादुरगंज नगर क्षेत्र के अधिकांश वार्डों से आवागमन करने वाले सड़कों पर नाला न होने एवं कुछ जगहों कि नालों के जाम रहने के कारण जलजमाव कि समस्या प्रत्येक वर्ष उतपन्न हो जाती है। वहीँ इसी कड़ी में लगातार हो रही बारिश के कारण मजार रोड जाने वाली सड़क पर जलजमाव कि समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर नगर पंचायत के विरुद्ध अपना रोष प्रदर्शन किए। वहीँ नप कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान के द्वारा मौके पर जलजमाव कि समस्या को देखते हुए जेसीबी के माध्यम से खुदाई कर तत्कालीक व्यवस्था करते हुए जल्द नाला निर्माण कार्य का आश्वाशन ग्रामीणों को दिए.
