राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की संगठन विस्तार और मजबूती के उद्देश्य से एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन मंत्री दीपक शाह ने की, जबकि मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान और जिला प्रधान महासचिव सपन दास उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी और मकर संक्रांति के बाद आयोजित होने वाले जिलास्तरीय कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर उत्साह और उमंग है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी कार्यकर्ता समर्पित भावना से संगठन के विस्तार और मजबूती के लिए काम करें।
जिला प्रधान महासचिव सपन दास ने कहा कि मकर संक्रांति के बाद जिले में प्रदेश स्तर के पार्टी पदाधिकारियों के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य संगठन को मजबूत बनाना और चुनाव में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करना है।
संगठन मंत्री दीपक शाह ने बताया कि जिला स्तर पर पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों की योजना तैयार की जा रही है। पंचायतों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने और जिला मुख्यालय में बूथ, पंचायत, और प्रखंड कमेटी के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित करने की रणनीति बनाई गई है।
बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी, प्रखंड प्रभारी, जिला उपाध्यक्ष सुबीर सरकार, महासचिव शंकर सिंह, अनमोल स्वर्णकार, उज्जवल साहा, आईटी सेल अध्यक्ष विकास साहा, संसदीय बोर्ड अध्यक्ष मनीष दास, युवा अध्यक्ष कुंदन सिंह, महिला अध्यक्ष रीता चौहान, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष यश कुमार, नगर अध्यक्ष गौतम दास, व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंदन पोद्दार, और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष अभिनाश अग्रवाल, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रणव झा, और मीडिया प्रभारी मुर्तजा अली सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनाव के लिए पार्टी की सफलता का संकल्प लिया।