सारस न्यूज, किशनगंज।
उत्पाद विभाग ने शराब की तस्करी और अवैध शराब सेवन के खिलाफ एक और सख्त कदम उठाया है। विभाग द्वारा जारी एक विशेष अभियान के दौरान, धनपुरा थाना प्रभारी राजू कुमार के सहयोग से निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता और निरीक्षक सुनील कुमार साव ने अपनी टीम के साथ किशनगंज जिले के लाम्बा बस्ती में छापेमारी की। इस कार्रवाई में 281 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई, जबकि दो तस्करों प्रकाश कुमार बादल और विपिन कुमार, जो मधेपुरा जिले के निवासी हैं, को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा एक कार भी जप्त की गई, जो शराब की तस्करी में प्रयुक्त हो रही थी। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, ये तस्कर बंगाल से शराब लेकर मधेपुरा की ओर जा रहे थे। इस सख्त कार्रवाई से जिले में शराब तस्करी पर लगाम लगाने की उम्मीद है।