सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
किशनगंज: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बहादुरगंज थाना पुलिस ने मध निषेध विभाग के साथ संयुक्त रूप से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अभियान के दौरान पुलिस ने दो वाहनों को पकड़ा और उनमें से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई।
पुलिस ने बताया कि छापेमारी में कुल 382.85 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। शराब की तस्करी को रोकने के उद्देश्य से यह विशेष अभियान चलाया गया था।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों पर निगरानी और कड़ी कर दी गई है। जिले में नशा और शराब के अवैध कारोबार पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए आगे भी लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा।
