राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशानुसार किशनगंज नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक चौक पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो पिकअप वैन पर लदे हुए 16 मवेशियों को वाहन सहित विधिवत जब्त किया है।
पुलिस ने उक्त दोनों पिकअप वैन के चालकों को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया है। मामले में अग्रिम विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से मवेशियों की तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि मवेशियों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि जिले में मवेशियों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है।
