राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज उत्पाद विभाग द्वारा लगातार जिले में शराब पीने और शराब तस्करी के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच उत्पाद विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार साव अपनी टीम के साथ किशनगंज मुख्यालय के ब्लॉक चौक पर जांच अभियान चला रहे थे। जांच के दौरान 78 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए 3 तस्करों, सुमन कुमार, बीरबल कुमार और राजेश कुमार, जो कि मधेपुरा जिले के निवासी हैं, को गिरफ्तार किया गया। साथ ही एक मारुति सुजुकी कार भी जब्त की गई। मिली जानकारी के अनुसार ये तस्कर पश्चिम बंगाल से शराब लेकर किशनगंज जिले के मधेपुरा जा रहे थे।