सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज, बिहार – एक बार फिर बिहार पुलिस को तस्करी के खिलाफ अभियान में सफलता मिली है। कोचाधामन थाना क्षेत्र के चरघरिया चेक पोस्ट पर की गई सघन जांच के दौरान पुलिस ने एक कार से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है।
शराब तस्करी में लिप्त अपराधी वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। यह कोई पहला मामला नहीं है, जब कार से शराब बरामद हुई हो और तस्कर बच निकलने में सफल रहा हो। आमतौर पर चेकिंग के दौरान इसी तरह की छोटी गाड़ियों से शराब पकड़ी जाती है, जबकि कारोबारी मौके का फायदा उठाकर रफूचक्कर हो जाते हैं।
पुलिस अब तस्कर की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। वहीं, इस तरह के मामलों में पुलिस की चुनौती लगातार बनी हुई है, जहां तस्कर अक्सर कानून की पकड़ से बाहर रह जाते हैं।