• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिले में जारी है राशन कार्ड धारियों के लिए आयुष्मान कार्ड बनना चौथे दिन तक जिले में कुल 32 हजार से अधिक कार्ड निर्माण हुआ आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर जिले के सभी पीडीएस दुकानों पर विशेष शिविर जारी।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी पीडीएस कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड निर्माण को ले मंगलवार चौथे दिन जिले में संचालित विशेष अभियान जोर शोर से जारी है। अभियान के क्रम में जिले के सभी पीडीएस दुकानों पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जहां नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर व वसुधा केंद्र के वीएलई के माध्यम से आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर पात्र लाभुकों के आवेदन की प्रक्रिया संपन्न कराया गया। जिलाधिकारी श्री तुषार सिंगला के अगुआई में संचालित इस अभियान की सफलता में स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, जीविका, ग्रामीण कार्य विभाग सहित संबंधित अन्य विभागों के आपसी समन्वय व सहयोग के कारण बेहतर उपलब्धि संभव हो सका। उक्त कार्य का की शतप्रतिशत सफलता को ले जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारियों के द्वारा लगातार अनुश्रवण कार्य सिविल सर्जन डॉ मंजर आलम के अध्यक्षता में किया जा रहा है । जिसका नतीजा है की मंगलवार तक जिले में कुल 32 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके है ।

चौथे दिन कुल 9 हजार से अधिक लोगों ने किया आवेदन।

सिविल सर्जन डॉ मंजर आलम ने बताया कि अभियान के चौथे दिन कुल 9 हजार से अधिक लोगों के आवेदन की प्रक्रिया संपन्न किया जा सका। जो निर्धारित लक्ष्य से काफी अधिक है।

आपसी समन्वय व साझेदारी से हुआ अभियान सफल।

जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान पंकज कुमार ने बताया कि अभियान की उपलब्धि हमारे अपेक्षा के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता को लेकर विभिन्न स्तरों पर जरूरी प्रयास किए गए थे। पिछले कई दिनों से संबंधित क्षेत्र की आशा, आशा फैसिलिटेटर, एएनएम व आंगनबाड़ी सेविका के माध्मय से क्षेत्र में जागरुकता संबंधी गतिविधियां संचालित थी। अभियान के क्रम में इसका व्यापक असर दिखा। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी श्री तुषार सिंगला से प्राप्त मार्गदर्शन व विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय व साझेदारी के कारण जिले में संचालित अभियान बेहद सफल रहा।

16 लाख से अधिक लोगों का कार्ड निर्माण है लक्ष्य।

सिविल सर्जन डॉ मंजर आलम ने बताया कि आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगा। अभियान के चौथे दिन तक 35 हजार से भी अधिक लोगो का कार्ड बनाया गया जिसकी उपलब्धति पर उन्होंने संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि जिले में 45665 परिवार के 162218 लोगों को आयुष्मान कार्ड निर्माण का लक्ष्य है। आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिये लाभुकों के पास अपना आधार कार्ड व राशन कार्ड का होना जरूरी है। पूर्व में किसी कारण कार्ड निर्माण से वंचित पात्र लाभुक भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड धारी प्रति परिवार को हर साल 05 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ नि:शुल्क उपलब्ध हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *