सारस न्यूज, बहादुरगंज, किशनगंज।
पुलिस अधीक्षक, किशनगंज सागर कुमार झा के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार की उपस्थिति में पुलिस कर्मियों ने वीर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर शहीद दिवस मनाया।
इस अवसर पर सर्किल इंस्पेक्टर, बहादुरगंज कैप्टन संजय पांडेय एवं थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने पुलिस कर्मियों को देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर योद्धाओं की जीवनी के बारे में बताया। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों से पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान अपर थानाध्यक्ष बहादुरगंज अमित कुमार, पीएसआई सूरज कुमार, प्रिंस कुमार, उत्तम कुमार, सावित्री कुमारी, अर्चना कुमारी, एएसआई खुर्शीद आलम सहित थाना परिसर में पदस्थापित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।