• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जेएनवी मोतिहारा में मेडिकल चेकअप कैंप: 415 बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

मेडिकल चेकअप कैंप का हुआ आयोजन

किशनगंज जिले के मोतिहारा स्थित पी.एम. स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय में गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 को मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज की डॉक्टरों की टीम ने भाग लिया। टीम में 12 डॉक्टर, डॉ. सारू, डॉ. यदुवेंद कुमार, डॉ. सूर्यांश, डॉ. कुतुब, डॉ. किशलय, डॉ. प्रदर्शिनी, डॉ. सर्वजीत, डॉ. शानू, डॉ. हिमांजलि, डॉ. जया, डॉ. शेखर और 12 फार्मेसी, पारा-मेडिकल तथा नर्सिंग टीम शामिल थीं। टीम का नेतृत्व डॉ. प्रमोद कुमार द्विवेदी ने किया। इस दौरान कुल 415 बच्चों की मेडिकल जांच की गई और मुफ्त में दवाइयां वितरित की गईं।

मेडिकल टीम का स्वागत करते हुए विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मेराज आलम ने कहा, “जेएनवी में दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले बच्चों को अक्सर स्किन, डेंटल और सामान्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वे हाइजीन के महत्व को नहीं समझते, जिससे कई स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होती हैं। एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज से हमें हर साल सहयोग मिलता है, और इस बार भी हमें इस कैंप का आयोजन करने का अवसर प्राप्त हुआ है।”

शाम की सभा में डॉ. कुतुब ने व्यक्तिगत स्वच्छता पर जागरूकता दी, जबकि डॉ. हिमांजलि ने दांतों की देखभाल और ओरल हाइजीन के महत्व के बारे में जानकारी दी।

उप प्राचार्य मनोज कुमार झा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा, “आज हमारे लिए शुभ दिन है। इस मेडिकल कैंप के माध्यम से बच्चों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ी है। डायरेक्टर साहब का आशीर्वाद हम पर हमेशा बना रहता है। एम.जी.एम. परिवार का यह सहयोग सराहनीय है।” उन्होंने प्राचार्य, सभी शिक्षकों, स्काउट-गाइड और एनसीसी के छात्रों का भी आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक जी.सी. दास, विजय राय, विनोद कुमार, के.के. प्रतिहस्त, संजय जायसवाल, एस. महतो, साकिब राहिल, सौरव मालिक, रविन्द्र झा, सविता सिंह, मिथिलेश कुमार, खुशबू कुमारी, रोहिणी, बी.के. मंडोल, शैलजानंद झा, कृष्णा चंद्र, स्कंद चौबे, मदन कुमार, दिनेश कुमार, रवि और अनिमेष भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *