सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
कल दिनांक 08/06/2025 दिन रविवार को पोठिया मांडेर मांझी थान में 170 वां सिद्धों काहू हूल मांहा 30 जून को लेकर एक बैठक हुई, बैठक की अध्यक्षता श्री शिवलाल सोरेन जी ने की। सिद्धों काहू कार्यक्रम को लेकर एक समिति बनाई गई, जिसमें मिर्जापुर पंचायत के वर्तमान मुखिया श्री बरियार मरांडी को सर्व सम्मति से अध्यक्ष बनाया गया , वहीं कोषाध्यक्ष श्री मानिक टुडू को और सचिव के पद पर श्री राजेश कुमार किस्कू को बनाया गया, इस बैठक में पोठिया प्रखंड के सभी पंचायतों से ग्राम प्रमुख, मांझी बाबा वा सदस्य उपस्थित थे। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी। इस बैठक उपस्थित मांडेर मांझी थान के मांझी बाबा श्री अमीन मुर्मू , बाबूराम हेम्ब्रम, डुमका मुर्मू, धानेश्वर हेम्ब्रम, सोमाय हेम्ब्रम, अजीत मरांडी, बुद्धदेव हेम्ब्रम , फूलेन्द्र किस्कू, इत्यादि उपस्थित थे।