सारस न्यूज, किशनगंज।
समस्त सेक्टर अधिकारी मतदान केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। साथ ही मतदान केन्द्रों पर एएमएफ अर्थात एश्योर्ड मिनिमम फेसिलिटी जैसे पेयजल, महिला एवं पुरुष शौचालय, बिजली, रैंप आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उक्त बातें बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुमित कुमार ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों के संबंध में सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित निर्वाचन संबंधी बैठक में कही।
उन्होंने बैठक में मौजुद सेक्टर अधिकारियों को बताया कि मतदान केंद्र के भौतिक सत्यापन के दौरान मतदान केन्द्र क्षेत्र का विद्यमान मतदान केन्द्र सूची में सही-सही एवं पूरी तरह से वर्णन किया गया है या नहीं, इसका निरीक्षण करें। क्या मतदान केन्द्र मतदान क्षेत्र से बाहर स्थित है, क्या मतदाताओं को मतदान केन्द्र पहुँचने के लिए नदियों, नहरों, घाटियों को पार करना होता है, क्या मतदाताओं से मतदान केन्द्र पहुँचने के लिए 2 किमी से अधिक की दूरी तय किया जाना अपेक्षित है, क्या मतदान केन्द्र स्थान में ग्रामीण क्षेत्रों में 2 से अधिक मतदान केन्द्र तथा शहरी क्षेत्रों में 4 से अधिक मतदान केन्द्र हैं, यदि हाँ है तो मतदान केन्द्रों की संख्या अंकित करे।
उन्होंने कहा कि क्या भवन जर्जर या खतरनाक है, क्या मतदान केन्द्र प्राईवेट भवन में है, क्या मतदान केन्द्र पहली मंजिल या इससे ऊपर है, क्या मतदान केन्द्र किसी पुलिस थाना, अस्पताल, धर्मशाला, मंदिर या किसी धार्मिक स्थान में अवस्थित है, क्या किसी राजनैतिक दल का कार्यालय मतदान केन्द्र स्थान से 200 मीटर के भीतर स्थित है, क्या भवन में बिजली का कनेक्शन है, क्या शरीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के लिए रैम्प की व्यवस्था की गई है, मतदान केन्द्र परिसरों में शौचालय एवं पेयजल की सुविधाएं विद्यमान है, पर भी भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
उन्होंने बताया कि क्या मतदाताओं को धूप एवं वर्षों से बचाने के लिए शेड है, क्या मतदान केन्द्र में दूरभाष कनेक्शन है। यदि हां, तो दूरभाष नम्बर क्या है, इसकी रिपोर्ट भी दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि क्या अल्पसंख्यकों, समाज के कमजोर वर्गों जैसे कि अनुसूचित जाति – जनजाति की बहुलता वाले परिक्षेत्रों में मतदान केन्द्र ऐसी रीति में अवस्थित है कि ऐसे समुदायों को मतदान केन्द्र पहुंचने एवं अपना मत डालने से रोका जाता है, क्या चलनात मतदान केन्द्र के स्थान पर भवन का निर्माण हो गया है, आदि आयोग द्वारा बताए गए अन्य बिंदुओं पर बुथवार भौतिक सत्यपन कर प्रतिवेदन समर्पित करें ताकि स्वच्छ, सुलभ, सहज एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव प्रक्रिया को पुरी करने में कोइ असुविधा न हो।
इस मौके पर सेक्टर ऑफिसर के रूप में मनरेगा के पीओ सुशील कुमार सिद्धू, बीसीओ अंजय कुमार, राजस्व अधिकारी मनीष कुमार चौधरी, प्रखंड समन्वयक हिमांशु कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी संजय कुमार, कनीय अभियंता (नपं.) कुंदन कुमार एवं शहंशाह आलम, आवास पर्यवेक्षक शंभु कुमार, बीपीएम (जीविका) अमरेश अंशुमन, तकनीकी सहायक मुशर्रफ आलम, कनीय अभियंता ( मनरेगा) राहुल कुमार, पीटीए प्रकाश वर्मा, शिक्षक राजेंद्र पंडित, कैसर आलम, टीए रविकांत साह आदि सहित अन्य मौजुद थे।
