राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज नगर परिषद के सभागार में माधव नगर की विकासात्मक योजनाओं को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, उपाध्यक्ष निखत कलीम, कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार मौजूद थे। बैठक में माधव नगर सब्जी मंडी का जीर्णोधार कर दुकान निर्माण को लेकर चर्चा, साथ ही रमजान नदी के सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा की गई। नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया कि बैठक में सोलह से सत्रह प्रस्ताव पारित किए गए है। वही उन्होंने कहा की जल्द ही शहर की सूरत बदल जाएगी।