• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित, जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।



आगामी 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य और गरिमामय आयोजन की तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी विशाल राज ने की।

बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को आकर्षक एवं व्यवस्थित ढंग से मनाने हेतु सभी विभागों को समयबद्ध तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि समारोह में बाहर से आने वाले विशिष्ट अतिथियों के लिए आमंत्रण कार्ड तथा सरकारी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के लिए ई-कार्ड के माध्यम से आमंत्रण की समुचित व्यवस्था की जाए।

सभी विभागों को यह निर्देशित किया गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों एवं नागरिकों को सम्मानित करने हेतु पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं की सूची शीघ्र तैयार कर सामान्य शाखा को उपलब्ध कराई जाए।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को समारोह में बैंड-बाजा हेतु दो अलग-अलग ग्रुप तैयार करने का निर्देश दिया गया, ताकि कार्यक्रम में उल्लासपूर्ण वातावरण बना रहे।

बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई, जिनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित विषयों पर जोर दिया गया—

  • यातायात की सुचारू व्यवस्था एवं बैरिकेटिंग की प्रभावी तैयारी।
  • सभी महत्वपूर्ण भवनों एवं दीवारों की रंगाई-पुताई एवं रंग-बिरंगे पताकाओं से साज-सज्जा।
  • आगंतुकों एवं प्रतिभागियों के लिए गुणवत्तापूर्ण अल्पाहार की व्यवस्था।
  • ध्वनि विस्तारक यंत्र (माइक), शमियाना, कुर्सी, स्वच्छता व्यवस्था तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव।
  • राष्ट्रीय ध्वज फहराने की सुनियोजित व्यवस्था, परेड अभ्यास, उद्घोषणा एवं राष्ट्रगान का समुचित संचालन।
  • डॉ० रफत हुसैन मेमोरियल अवार्ड के सफल आयोजन की तैयारी।
  • दंडाधिकारी-सह-संपर्क पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, विधि-व्यवस्था एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था।
  • स्मृति स्थल एवं महादलित टोलों में झंडोत्तोलन एवं अभिभाषण कार्यक्रम का समुचित आयोजन।
  • आमंत्रण पत्रों का निर्गमन ई-कार्ड के माध्यम से किया जाना।
  • समारोह के दौरान सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने का निर्देश।
  • खगड़ा स्टेडियम में बारिश को देखते हुए आवश्यकता होने पर मिट्टी का छिड़काव एवं गड्ढों में मिट्टी भराव का कार्य सुनिश्चित किया जाए।
  • कार्यक्रम स्थल पर आगंतुकों एवं आमजन के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था की जाए।
  • झंडा फहराने हेतु महादलित टोलों की सूची शीघ्र तैयार की जाए।

बैठक में एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी-सह-जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी विशाल राज ने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिया कि राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को बनाए रखते हुए सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करें और समारोह को भव्य, गरिमामयी एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना सुनिश्चित करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *