आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के परिप्रेक्ष्य में जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (AERO), सेक्टर पदाधिकारी एवं अन्य दायित्व प्राप्त पदाधिकारी अब पूर्ण रूप से सक्रिय होकर कार्य प्रारंभ करें तथा सदैव अलर्ट रहें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की अवधि तक सभी पदाधिकारी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे एवं औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि सर्वप्रथम निर्वाचन से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता दी जाए, तत्पश्चात अन्य कार्य निपटाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि अब चुनाव का समय आ गया है, अतः सभी अधिकारी एवं कर्मी पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।
जिला पदाधिकारी ने यह भी बताया कि सभी बीएलओ शिक्षकगण का आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर स्थानांतरण स्थगित कर दिया गया है।
मतदाता सूची में त्रुटियों के शुद्धीकरण के संबंध में जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व में मतदाता सूची में नाम जोड़ने अथवा विलोपित करने का कार्य किया जाता था। इस बार गणना प्रपत्र (Enumeration Form) में जन्म तिथि एवं जन्म स्थान के सत्यापन हेतु दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य होगा।
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान गणना प्रपत्र के साथ दिए जाने वाले मान्य दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है:
1️⃣ किसी भी केंद्र सरकार / राज्य सरकार / सार्वजनिक उपक्रम (PSU) के नियमित कर्मचारी या पेंशनभोगी को जारी पहचान पत्र / पेंशन भुगतान आदेश। 2️⃣ 01.07.1987 से पहले भारत में सरकार / स्थानीय प्राधिकरण / बैंक / डाकघर / LIC / PSU द्वारा जारी कोई पहचान पत्र / प्रमाण पत्र / दस्तावेज। 3️⃣ सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र। 4️⃣ पासपोर्ट। 5️⃣ मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय द्वारा जारी मैट्रिकुलेशन या कोई अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र। 6️⃣ सक्षम राज्य प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी निवास प्रमाण पत्र। 7️⃣ वन अधिकार प्रमाण पत्र। 8️⃣ OBC / SC / ST या सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी कोई जाति प्रमाण पत्र। 9️⃣ नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर (जहाँ भी उपलब्ध हो)। 🔟 राज्य / स्थानीय प्राधिकरण द्वारा तैयार किया गया परिवार रजिस्टर। 1️⃣1️⃣ सरकार द्वारा जारी भूमि या मकान आवंटन प्रमाण पत्र।
जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय के सभी कर्मियों, जो किशनगंज जिले के निवासी हैं, को निर्देशित किया कि आज तक शत-प्रतिशत फॉर्म भरकर अद्यतन की प्रक्रिया पूरी कर लें।
उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई व्यक्ति एक से अधिक स्थानों पर नया EPIC न बना सके तथा जो भारत के नागरिक नहीं हैं या अपात्र हैं, उनकी पहचान कर सूची से अलग किया जा सके।
जिला पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया कि किशनगंज जिले में लगभग 12 लाख मतदाता हैं जिनके अद्यतन एवं सत्यापन की प्रक्रिया प्रगति पर है।
बैठक में डीडीसी स्पर्श गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, बाल संरक्षण इकाई पदाधिकारी रविशंकर तिवारी, एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के परिप्रेक्ष्य में जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (AERO), सेक्टर पदाधिकारी एवं अन्य दायित्व प्राप्त पदाधिकारी अब पूर्ण रूप से सक्रिय होकर कार्य प्रारंभ करें तथा सदैव अलर्ट रहें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की अवधि तक सभी पदाधिकारी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे एवं औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि सर्वप्रथम निर्वाचन से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता दी जाए, तत्पश्चात अन्य कार्य निपटाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि अब चुनाव का समय आ गया है, अतः सभी अधिकारी एवं कर्मी पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।
जिला पदाधिकारी ने यह भी बताया कि सभी बीएलओ शिक्षकगण का आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर स्थानांतरण स्थगित कर दिया गया है।
मतदाता सूची में त्रुटियों के शुद्धीकरण के संबंध में जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व में मतदाता सूची में नाम जोड़ने अथवा विलोपित करने का कार्य किया जाता था। इस बार गणना प्रपत्र (Enumeration Form) में जन्म तिथि एवं जन्म स्थान के सत्यापन हेतु दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य होगा।
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान गणना प्रपत्र के साथ दिए जाने वाले मान्य दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है:
1️⃣ किसी भी केंद्र सरकार / राज्य सरकार / सार्वजनिक उपक्रम (PSU) के नियमित कर्मचारी या पेंशनभोगी को जारी पहचान पत्र / पेंशन भुगतान आदेश। 2️⃣ 01.07.1987 से पहले भारत में सरकार / स्थानीय प्राधिकरण / बैंक / डाकघर / LIC / PSU द्वारा जारी कोई पहचान पत्र / प्रमाण पत्र / दस्तावेज। 3️⃣ सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र। 4️⃣ पासपोर्ट। 5️⃣ मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय द्वारा जारी मैट्रिकुलेशन या कोई अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र। 6️⃣ सक्षम राज्य प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी निवास प्रमाण पत्र। 7️⃣ वन अधिकार प्रमाण पत्र। 8️⃣ OBC / SC / ST या सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी कोई जाति प्रमाण पत्र। 9️⃣ नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर (जहाँ भी उपलब्ध हो)। 🔟 राज्य / स्थानीय प्राधिकरण द्वारा तैयार किया गया परिवार रजिस्टर। 1️⃣1️⃣ सरकार द्वारा जारी भूमि या मकान आवंटन प्रमाण पत्र।
जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय के सभी कर्मियों, जो किशनगंज जिले के निवासी हैं, को निर्देशित किया कि आज तक शत-प्रतिशत फॉर्म भरकर अद्यतन की प्रक्रिया पूरी कर लें।
उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई व्यक्ति एक से अधिक स्थानों पर नया EPIC न बना सके तथा जो भारत के नागरिक नहीं हैं या अपात्र हैं, उनकी पहचान कर सूची से अलग किया जा सके।
जिला पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया कि किशनगंज जिले में लगभग 12 लाख मतदाता हैं जिनके अद्यतन एवं सत्यापन की प्रक्रिया प्रगति पर है।
बैठक में डीडीसी स्पर्श गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, बाल संरक्षण इकाई पदाधिकारी रविशंकर तिवारी, एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।