Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नए अपराधिक कानून की जानकारी हेतु बहादुरगंज थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों की बैठक की हुई आहूत।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

बहादुरगंज थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें नए आपराधिक कानून के बारे में चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाअध्यक्ष अभिनव परासर ने की, जहां उन्होंने नए कानून की विशेषताओं और प्रावधानों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए कानून पुराने कानून की तुलना में अधिक सुदृढ़ और मजबूत है, और इसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सहित डिजिटल साक्ष्यों को भी प्राथमिकता दी गई है।

नए कानून में अपराधों को वर्गीकृत करके सजा का प्रावधान किया गया है और अनुसंधान एवं विचारण की समय सीमा भी तय की गई है, जिससे आम जनता को एक निश्चित समयावधि में न्याय प्राप्त हो सकेगा।

इस बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर कैप्टन संजय पांडेय, अपर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार पंथ, इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन, बीडीओ सुरेंद्र तांती, अंचलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, पिएसआई सावित्री कुमारी, सूरज कुमार, प्रिंस कुमार, प्रीति कुमारी, अर्चना कुमारी, वार्ड पार्षद बंटी सिन्हा, संजय भारती, सितुल सिन्हा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रिंस आजम सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *