Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार ग्रामीण बैंक रिटायर एसोसिएशन अररिया क्षेत्र की बैठक आयोजित।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।


महाकाल मंदिर परिसर में सोमवार की शाम बिहार ग्रामीण बैंक रिटायर एसोसिएशन अररिया क्षेत्र की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीजीबीआरए के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार उपाध्याय कर रहे थे। बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें मुख्य रूप से 24 अगस्त को बिहार ग्रामीण बैंक रिटायर एसोसिएशन का पहला अधिवेशन आयोजित किया जाएगा, जिसे सफल बनाए जाने को लेकर चर्चा की गई। अधिवेशन में बिहार ग्रामीण बैंक रिटायर एसोसिएशन अररिया क्षेत्र से भी डेलीगेट शामिल होंगे।

बिहार ग्रामीण बैंक रिटायर एसोसिएशन अररिया क्षेत्र के मीडिया प्रभारी साकेत कुमार सिन्हा ने बताया कि अधिवेशन को सफल बनाए जाने को लेकर चर्चा की गई है।

बैठक में सचिव मोहम्मद शमीम अहमद अंसारी, बिहार ग्रामीण बैंक रिटायर एसोसिएशन अररिया क्षेत्र के मीडिया प्रभारी साकेत कुमार सिन्हा, मोहम्मद नकी अनवर, मोहम्मद असीम, मोहम्मद परवेज अख्तर, मोहम्मद जहूर, मोहम्मद मोजीबुर रहमान, आर. एल. दास, आज़ाद रज़क, अरविंद कुमार उपाध्याय, रतीश झा, आशीष दत्ता आदि शामिल हुए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *