Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति “दिशा” की बैठक संपन्न।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

माननीय सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद की अध्यक्षता में जिला परिषद के मेची सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति “दिशा” की बैठक आहूत की गई।

बैठक में विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। इसमें सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, चारों विधानसभा क्षेत्रों के विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में विभागवार योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई।

शिक्षा विभाग

  • जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि किशनगंज जिले के सीबीएसई मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों को उर्दू पढ़ाने हेतु सीबीएसई के मापदंडों के अनुसार निर्देश दिए गए हैं।
  • दिघलबैंक प्रखंड के गंधर्वडांगा मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित कर दिया गया है, और इसके भवन निर्माण का प्रस्ताव राज्य कार्यालय को भेजा गया है।
  • ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से 2025-26 के शैक्षणिक सत्र में स्वीकृत निजी विद्यालयों में 25% सीटें कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षित रहेंगी। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं।
  • उत्क्रमित विद्यालय पौआखाली, ठाकुरगंज में आधार ऑपरेटर द्वारा अतिरिक्त शुल्क वसूली की शिकायत पर जांच कर संबंधित कर्मी को हटा दिया गया है।
  • नव प्राथमिक विद्यालय शीतल नगर (कोचाधामन प्रखंड) का भवन अधूरा रहने के कारण संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
  • सेंट जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल, किशनगंज में बार-बार परीक्षा केंद्र बनाए जाने से पढ़ाई प्रभावित होने की शिकायत पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बीपीएससी और बोर्ड परीक्षाओं के केंद्रों का निर्धारण संबंधित विद्यालय की सहमति और संरचनात्मक सुविधाओं के आधार पर किया जाता है।
  • मध्यान्ह भोजन योजना में अनियमितता की शिकायत पर संयुक्त जांच कर संबंधित संस्थाओं के भुगतान में कटौती की गई है और गुणवत्ता सुधार के निर्देश दिए गए हैं।

कृषि विभाग

  • राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की समीक्षा के दौरान बीज वितरण में भेदभाव की शिकायत आई, जिस पर कृषि पदाधिकारी ने बताया कि बीज वितरण ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर किया जाता है।
  • स्थानीय किसानों को पंजीकरण और सरकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी देने के लिए पंचायत स्तर पर किसान चौपाल का आयोजन किया गया।
  • दिघलबैंक प्रखंड के धुबरी में उर्वरक और बीज की ऊंची दर पर बिक्री की शिकायत पर निरीक्षण किया गया और एक उर्वरक अनुज्ञप्ति रद्द की गई।

पशुपालन विभाग

  • जिले में 10 पशु अस्पतालों का निर्माण कार्य पूर्णिया भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है।
  • राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत 2018-19 में 200 परिवारों को 45-45 चूजे वितरित किए गए।
  • राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत डुमरांव में गोकुल ग्राम निर्माणाधीन है, जबकि पूर्णिया में फ्रोजन सीमन बैंक की स्थापना की गई है।

स्वास्थ्य विभाग

  • ठाकुरगंज और दिघलबैंक में स्वास्थ्य केंद्रों से मरीजों को निजी अस्पतालों में रेफर किए जाने की शिकायत पर सिविल सर्जन ने बताया कि सी-सेक्शन की सुविधा न होने के कारण जटिल मामलों को सदर अस्पताल या एमजीएम मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाता है।
  • अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन रोककर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
  • सदर अस्पताल किशनगंज में ट्रॉमा सेंटर बनकर तैयार है, लेकिन आवश्यक मानव संसाधन और उपकरणों के अभाव में चालू नहीं हो पाया है।

आपूर्ति विभाग

  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चालू है, जिसे लाभुक किसी भी साइबर कैफे या स्वयं कर सकते हैं।

आईसीडीएस (आंगनबाड़ी योजना)

  • आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, सेविका-सहायिका की बहाली, और “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना की समीक्षा की गई।

राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा

  • सिलीगुड़ी-पटना राजमार्ग और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यों की समीक्षा की गई।
  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA), सांसद आदर्श ग्राम योजना, डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम आदि योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।
  • अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 से बंद कर दी गई है।

बैठक के अंत में माननीय सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद ने निर्देश दिया कि सभी उठाए गए मुद्दों और सुझावों को उच्च स्तर तक पहुंचाया जाए। उन्होंने जिला पदाधिकारी को लिखित प्रतिवेदन सौंपा।

उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि सभी सुझावों पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में विधायकगण, जिला पदाधिकारी विशाल राज, उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए, और अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *