• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति “दिशा” की बैठक सम्पन्न, योजनाओं की हुई गहन समीक्षा।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।


जिला परिषद के मेची सभागार में सोमवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति “दिशा” की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता किशनगंज के सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद ने की। बैठक में जिले के विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई।

बैठक में जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों के माननीय विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय पदाधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

विभागवार योजनाओं की समीक्षा

बैठक में जिन प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की गई, उनमें निम्नलिखित शामिल हैं:

  • ग्रामीण विकास विभाग: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)
  • नगर विकास एवं आवास विभाग: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), बुडको की अमृत योजना
  • स्वास्थ्य विभाग: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आयुष्मान भारत
  • शिक्षा विभाग: सर्व शिक्षा अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (आईसीडीएस)
  • अन्य विभाग: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग, सिंचाई एवं जल निकासी, विद्युत, कृषि, पथ निर्माण, अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन, सामाजिक सुरक्षा, राजस्व, भू-अर्जन, वन एवं पर्यावरण, पीएचईडी (नल का जल), खनन, मद्य निषेध, और कस्टम विभाग

विशेष उपलब्धि – आयुष्मान भारत

बैठक में जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में विशेष अभियान चलाकर लगभग 7 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए गए, जिससे किशनगंज को राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। यह उपलब्धि जिला प्रशासन और संबंधित विभागों की समन्वित टीम वर्क का परिणाम है।

माननीय सांसद द्वारा दिए गए निर्देश

सांसद डॉ. जावेद ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए:

  • निर्माणाधीन कार्यालयों में स्थानीय सामग्री के दुरुपयोग की शिकायतों की जांच
  • “खेलो इंडिया” के अंतर्गत किशनगंज, बहादुरगंज, ठाकुरगंज या पोठिया जैसे जनसंख्या वाले क्षेत्रों में स्टेडियम निर्माण की मांग
  • सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर — दुर्घटना संभावित स्थलों पर हेलमेट जागरूकता, चालान, और ड्राइविंग लाइसेंस की अनिवार्यता
  • मदरसों में भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश

अन्य प्रमुख बिंदु

  • सांसद ने स्थानीय लोगों को उद्योगों में रोजगार देने, एवं बैंक ऋण वितरण की द्वैमासिक समीक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
  • चौक-चौराहों पर अतिक्रमण और यातायात जाम की समस्या पर चिंता जताई गई और शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
  • मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना के तहत सभी मदरसों को आवश्यक फॉर्म भरकर अनुमोदन हेतु विभाग को भेजने के निर्देश दिए।
  • “दिशा” की बैठक हेतु निर्धारित ₹2 लाख की राशि की मांग संबंधित विभाग से करने के निर्देश भी दिए गए।

प्रतिनिधियों ने रखे सुझाव

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया और सुझाव दिए। सांसद ने सभी सुझावों की सराहना करते हुए कहा कि जो विषय इस बैठक में नहीं उठ पाए हैं, जैसे पशुपालन और उद्योग विभाग की समीक्षा, उन्हें अगली बैठक में शामिल किया जाएगा।

उपस्थित dignitaries

बैठक में जिला पदाधिकारी विशाल राज, उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *