Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला गंगा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में आज दिनांक 16.05.2024 को उनके कार्यालय वेश्म में जिला गंगा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में सभी संबंधित विभागों के द्वारा प्रदुषण को कम करने एवं एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI) में सुधार हेतु किए जा रहे प्रयास की जिला पर्यावरण योजना के तहत जारी निदेश के अनुरूप समीक्षा की गई।
बैठक में “वेस्ट टू हेल्थ” में प्लास्टिक के निस्तारण हेतु शुरू किये गये योजना की बिंदुवार तरीके से समीक्षा की गई। डीएम द्वारा निर्देश दिया गया की नगर परिषद एवं नगर पंचायत में अधिक से अधिक पियाऊ लगाया जाए ताकि आमजन को गर्मी से राहत मिल सके। रमजान नदी के सौंदर्यीकरण के सर्वे का कार्य किया जा रहा है जो जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा। सर्वे पश्चात लघु सिंचाई विभाग द्वारा एक सप्ताह के पश्चात डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा। रमजान नदी के दोनो किनारे पर वृक्षारोपण किया जायेगा ताकि एयर क्वालिटी में सुधार किया जा सके। पीएचईडी एवं बुडको के द्वारा संचालित सभी वाटर पंपों का सैंपल लेकर पीएचईडी लैब भेजकर वाटर टेस्टिंग कराने हेतु निदेशित किया गया। पर्यावरण से बचाव हेतु नगर परिषद क्षेत्र में वृक्षारोपण हेतु स्थल के चयन हेतु सभी नगर परिषद एवं नगर पंचायत के कार्यपालक अभियंता को निदेशित करते हुए स्थल की सूची की मांग की गई। सभी पुराने सामुदायिक शौचालय को शुरू करने साथ ही जो मेंटेन में नहीं है उसको बंद करने का निदेश सभी नगर परिषद एवं नगर पंचायत को दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी तुषार सिंगला के साथ उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार, डीसीएलआर शिव शंकर पासवान, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अनिल कुमार मंडल, निदेशक डीआरडीए अजमल खुर्शीद, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी सुश्री मेघा यादव के साथ अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *