सारस न्यूज, किशनगंज।
समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य साप्ताहिक कार्य संस्कृति को मजबूत करना तथा विभिन्न विभागों में अनुशासन सुनिश्चित करना था। बैठक में जिले के सभी प्रमुख विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागों से प्राप्त सभी प्रतिवेदनों की गहन समीक्षा की। इस क्रम में कर्मियों की कर्म पुस्तिका संधारण, संचिकाओं के निर्गमन की स्थिति, बायोमेट्रिक उपस्थिति, नीलाम पत्रवाद, न्यायालय वाद, आपदा राहत कार्य, लोक शिकायत, अनुशासनात्मक कार्रवाइयाँ, सूचना का अधिकार, लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग, सीपी ग्राम, सीएम डैशबोर्ड एवं जनता दरबार से जुड़े आवेदनों के निष्पादन जैसी एक विस्तृत श्रृंखला पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी के मुख्य निर्देश
- लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेशों का एक सप्ताह के भीतर अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
- सभी विभागों को लंबित कार्य शीघ्र निपटाने और पदाधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।
- नीलामी से संबंधित लंबित मामलों को प्राथमिकता देते हुए जल्द निष्पादन का आदेश दिया गया।
- संबंधित पदाधिकारियों से अधिकतम बाँडी वारंट जारी करने को कहा गया।
- जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी श्रीमति अंकिता कुमारी को High Value Cases तथा 20 वर्ष से अधिक पुराने मामलों की अलग सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया।
अन्य महत्वपूर्ण निर्णय
- स्वच्छ बिहार पोर्टल पर फोटो सहित प्रतिवेदन अपलोड करने के लिए एक मानक फॉर्मेट तैयार कर एक सप्ताह में प्रस्तुत करने का निर्देश।
- किशनगंज प्रखंड भवन के ले-आउट निर्धारण हेतु वन विभाग, BDO, CO तथा अन्य पदाधिकारियों की संयुक्त टीम का गठन किया जाएगा। यह टीम स्थल निरीक्षण कर बताएगी कि प्रस्तावित ले-आउट के कारण कितने पेड़ों की कटाई संभावित है।
- पोठिया प्रखंड भवन के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई तथा भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को कार्य शीघ्र शुरू करने का निर्देश मिला।
बैठक में एडीएम लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो० इरफान, एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, वरीय उपसमाहर्ता श्रीमती सुनीता कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
