सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के हॉस्पिटल चौक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान ग्रामीण चिकित्सकों ने बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पहले ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण चिकित्सकों को न तो विभाग से मान्यता मिलती थी और न ही सरकार की नजर में उनका कोई विशेष किरदार था।
हालांकि, कुछ माह पूर्व सरकार के निर्देश पर विभाग ने ग्रामीण चिकित्सकों को चार माह का प्रशिक्षण दिया और उनकी गुणवत्ता की परीक्षा लेकर उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने हेतु प्रमाण पत्र जारी किया। इससे ग्रामीण चिकित्सकों में खुशी की लहर देखी गई।
बैठक के दौरान ग्रामीण चिकित्सकों ने अपनी कुछ मांगों को भी सरकार और विभाग के समक्ष रखने का निर्णय लिया। मुख्य रूप से उन्होंने सरकार से मांग की कि ग्रामीण चिकित्सकों को भी मानदेय प्रदान किया जाए और उनका समायोजन किया जाए।
इस बैठक में मुख्य रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज में कार्यरत चिकित्सक डॉ. हंजाला रशीदी, बीएचएम किशोर सिंह केशरी, ग्रामीण चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार, शिव कुमार, जकी इमाम सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।