Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भाजपा जिला कार्यालय में बैठक का हुआ आयोजन, 6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज शहर के मझिया में भाजपा जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित बैठक को क्षेत्रीय प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, पूर्व विधायक सिंकदर सिंह की उपस्थिति में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा अटल बिहारी वाजपेई जी के तैल चित्र फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस मनाने हेतु संपूर्ण जिला के सभी मंडलों में बूथ स्तर तक कार्यक्रम करने का था। क्षेत्रीय प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने अपने संबोधन में सभी पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों को प्रदेश के निर्देशानुसार कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर मनाने का संकल्प दिलाया। साथ ही पूर्व विधायक सिकंदर सिंह ने भाजपा की स्थापना सन 1980 से आजतक का बोध कराया, जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह ने कहा कि पार्टी अपनी मां की तरह है और पार्टी स्थापना दिवस पार्टी का जन्म दिन इसे हम सभी कार्यकर्ता उत्सव की तरह मनाएंगे।

इस कार्यक्रम के लिए जिला उपाध्यक्ष हरीराम अग्रवाल एवं पंकज कुमार साहा को प्रभारी बनाया गया। वहीं अन्य वक्ताओं में वरूण सिंह, शिशिर कुमार दास, मनीष सिन्हा, कौशल कुमार,लखन लाल पंडित, राजेश गुप्ता, प्रो० मीना कुमारी ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित हुए। मंच संचालन जिला मंत्री जय किशन प्रसाद कुशवाहा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *