राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में किशनगंज जिले के ट्रक मालिकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में ट्रक मालिकों, परिवहन पदाधिकारी, खनिज विकास पदाधिकारी, और जीएसटी पदाधिकारी ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
बैठक में ट्रक मालिकों ने शिकायत की कि बंदोबस्तधारियों द्वारा उन्हें निर्धारित रेट पर बालू नहीं मिल पा रहा है। साथ ही, उन्होंने अनुरोध किया कि जीएसटी के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान के बाद ही बालू प्रदान किया जाए। इस पर खनिज विकास पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि यह व्यवस्था पहले से ही लागू है और इसमें कोई समस्या नहीं है। साइनबोर्ड पर निर्धारित रेट के अनुसार ही बालू की बिक्री की जाती है, और यदि कोई अतिरिक्त चार्ज करता है तो उसकी शिकायत की जा सकती है।
बालू का परिवहन वैध चालान के साथ करने पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। यदि अवैध चालान के साथ बालू का परिवहन होता पाया गया, तो बिहार खनिज नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध खनन की शिकायतों पर भी कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
जिलाधिकारी ने मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट का प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया ताकि एक ही चेक पोस्ट पर सभी कागजातों की जांच हो सके। ओवरलोडिंग और अवैध खनन की जानकारी डायल 112 को देने का अनुरोध किया गया, जिसका रिस्पांस टाइम 10 मिनट है।
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने अवैध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई के लिए मोबाइल टास्क फोर्स के गठन का निर्देश दिया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के ट्रक मालिकों से अनुरोध किया कि ओवरलोडेड और अवैध गतिविधियों में शामिल ट्रकों के ड्राइवरों और नंबर प्लेट के जियो टैग फोटो भेजें ताकि उन पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी ट्रक मालिकों से अपने वाहनों के कागजात अपडेट रखने का अनुरोध किया ताकि जांच में किसी प्रकार की समस्या न हो। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, खनिज विकास पदाधिकारी, जीएसटी पदाधिकारी और ग्रामीण ट्रक मालिक उपस्थित रहे।