Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसएसबी कैंप फरिंगोला में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन, जवानों ने दिखाया उत्साह।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज के फरिंगोला स्थित एसएसबी 12वीं बटालियन परिसर में मंगलवार को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला पदाधिकारी एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष विशाल राज ने फीता काटकर किया।

जवानों ने किया प्रेरणादायी योगदान

रक्तदान शिविर में एसएसबी के जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। मौके पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि रक्तदान को सबसे बड़ा दान माना जाता है, क्योंकि यह किसी जरूरतमंद को नई जिंदगी देने का माध्यम है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि रक्तदान को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करें और आगे आकर नियमित रूप से रक्तदान करें।

रेडक्रॉस की पहल

रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव मिक़्की साहा ने बताया कि किशनगंज जिले में यह चौथा अवसर है जब जिला प्रशासन और रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन लगातार जारी रहेगा। उन्होंने युवाओं और जवानों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि मानवीय सेवा में उनका योगदान हमेशा प्रेरणादायी रहेगा।

प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद

शिविर के दौरान कमांडेंट बरजित सिंह, उपकमांडेंट पवन कुमार, डीएसपी स्वपन रजक समेत कई अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिला पदाधिकारी विशाल राज ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि समाज में रक्तदान को आंदोलन का रूप देना जरूरी है, ताकि आपात स्थिति में किसी की जान बचाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *