राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज शहर के सिंघिया चौक स्थित एआईएमआई कार्यालय में बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अखतरुल ईमाम की अगुवाई में सदस्यता अभियान चलाया गया। सदस्यता अभियान में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एआईएमआई का दामन थामा। प्रेस वार्ता कर एआईएमआई के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अखतरुल ईमाम ने आरएसएस व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने जेडीयू पार्टी के टिकट से 2014 में इलेक्शन लड़ कर छोड़ दिया था।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस शख्स के डीएनए में आरएसएस है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी भी रेगुलर नहीं हो सकता और बीजेपी का एजेंट है। उन्होंने कहा कि बिहार में आरएसएस को हर गांव और हर घर तक पहुंचाना इसी का काम है। इसलिए मैं उनके साथ राजनीतिक नहीं कर सकता और लोगों ने मेरी बात को गलत कहा था लेकिन मेरी भविष्यवाणी सही हुई थी कि वह 18 महीने में ही बीजेपी में चले गए थे। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार पलट पलट कर 9वीं बार पलटी मारी है और पलटने में रिकॉर्ड कायम की है। श्री ईमाम ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के कारनामे बिहार सहित देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।