सारस न्यूज, कोचाधामन/किशनगंज।
बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के अंतर्गत आने वाला मध्य विद्यालय सतभीट्टा आज भी सड़क सुविधा से वंचित है। सड़क न होने के कारण बच्चों और शिक्षकों को खेतों की मेढ से होकर विद्यालय तक पहुंचना पड़ता है। सतभीट्टा-रामपुर मुख्य सड़क से विद्यालय की दूरी लगभग 200 मीटर है, लेकिन इस दूरी को तय करना बारिश के मौसम में और भी मुश्किल हो जाता है।
विद्यालय के एक अध्यापक ने बताया कि कक्षा प्रथम से अष्टम तक के लिए इस विद्यालय में 165 से अधिक बच्चों का नामांकन है, जिनमें से रोजाना 125 से अधिक बच्चे उपस्थित रहते हैं। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय की स्थापना 1972 में एक प्राथमिक विद्यालय के रूप में हुई थी, जिसे 2010 में शिक्षा विभाग ने मध्य विद्यालय में उत्क्रमित किया।
अध्यापक ने बताया कि विद्यालय तक सड़क की सुविधा नहीं होने की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।