राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज की बहू डॉक्टर कोमल कुमारी साहा को यूपी में सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ अभियान चलाने पर बुधवार को राज्य मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। डॉक्टर कोमल कुमारी साहा जिले के गुरुद्वारा रोड निवासी आईपीएस गणेश प्रसाद साहा की पत्नी है। गणेश फिलहाल लखीमपुर खीरी के एसपी हैं। डॉ कोमल को राज्यमंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार डॉ कोमल कुमारी साहा चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदनचौ कर द्वारा थारु जनजाति क्षेत्र चन्दन चौकी में जनजाति क्षेत्र की महिलाओं एवं अन्य की स्वास्थय सम्बन्धी समस्याओं को लेकर चिकित्सीय शिविर आदि का वृहद आयोजन करके महिलाओं को स्वास्थय के प्रति तथा सिकल सेल एनीमिया की जागरुकता, बचाव इलाज शिविर समय-समय पर किया गया।