• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मिशन हेल्दी भारत यात्रा पहुंची किशनगंज, माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में जागरूकता सत्र आयोजित।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में छात्रों के साथ विशेष संवाद:

मिशन हेल्दी भारत के तहत संपूर्ण भारत यात्रा मंगलवार को माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, किशनगंज पहुंची। यहां शाम चार बजे छात्रों के साथ एक विशेष संवाद सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और पशु क्रूरता के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। मेडिकल छात्रों ने मिशन के उद्देश्यों को गहराई से समझा और इसे आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।

मीडिया से संवाद और आगामी योजनाएं:

संवाद सत्र के बाद विभिन्न मीडिया संस्थानों के साथ बातचीत हुई, जिसमें यात्रा की अब तक की प्रगति, उद्देश्यों और आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई। टीम ने जानकारी दी कि जो लोग इस मिशन में योगदान देना चाहते हैं, वे बुधवार को भी माता गुजरि मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में मिल सकते हैं।

बिहार यात्रा का समापन और पश्चिम बंगाल की ओर रुख:

किशनगंज में सफल अभियान के बाद मिशन हेल्दी भारत अब बिहार यात्रा का समापन कर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की ओर प्रस्थान करेगा। बिहार के विभिन्न शहरों, स्कूलों और कॉलेजों में मिले अभूतपूर्व समर्थन ने इस मिशन को और सशक्त बनाया है।

तापसी उपाध्याय का संदेश:

मिशन की सूत्रधार मेरठ की बेटी तापसी उपाध्याय ने कहा, “मिशन हेल्दी भारत सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि एक क्रांति है। यह समाज को स्वस्थ, जागरूक और करुणामयी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है। हम सभी को इस पहल से जुड़कर एक स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए।”

भव्य स्वागत में भाजयुमो की भूमिका:

तापसी उपाध्याय के किशनगंज आगमन पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक के नेतृत्व में भाजयुमो टीम ने उनका भव्य स्वागत किया। तापसी उपाध्याय जलवायु परिवर्तन, युवा सशक्तिकरण, पशु क्रूरता और महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संपूर्ण भारत यात्रा कर रही हैं। उनके किशनगंज आगमन पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक ने पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *