राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज में रविवार को एचआर इंटरनेशनल कार्यालय का विधिवत उद्घाटन विधायक कमरुल हुदा सहित अन्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। यह कार्यालय शहर के बिहार–बंगाल सीमा पर स्थित रामपुर में तौहीद एजुकेशन ट्रस्ट के मुख्य द्वार के समीप खोला गया है।
बताया गया कि इस कार्यालय का उद्देश्य विदेशों में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आबिद अली ने बताया कि एचआर इंटरनेशनल भारत सरकार से मान्यता प्राप्त कंपनी है और वर्ष 2005 से देश के विभिन्न शहरों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि कंपनी नेपाल, बांग्लादेश, रूस, जापान, यूरोप सहित अन्य देशों में रोजगार मुहैया कराती है। तेल एवं गैस, कंस्ट्रक्शन, हेल्थ केयर, लॉजिस्टिक सहित अन्य क्षेत्रों में कार्यरत कंपनियों में युवाओं को अच्छी सैलरी के साथ नौकरी दिलाई जाती है।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक कमरुल हुदा ने कहा कि बेरोजगारी आज एक बड़ी समस्या है और एचआर इंटरनेशनल कार्यालय के खुलने से क्षेत्र के युवाओं को काफी लाभ मिलेगा। वहीं राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य शिशिर कुमार दास ने भी इसे एक सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि विदेशों में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए यह कार्यालय बेहद उपयोगी साबित होगा।
इस अवसर पर तौहीद एजुकेशन ट्रस्ट के प्रिंसिपल मुजम्मिल हक ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ रोजगार भी अत्यंत आवश्यक है और इस दिशा में यह एक सकारात्मक पहल है। कार्यक्रम में प्रेसिडेंट सफायत अली सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।
