सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
डेरामारी पंचायत स्थित अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं के लिए प्रवेश नामांकन प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में विधायक हाजी इजहार असफी और पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम विद्यालय पहुंचे और नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन और जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुमित कुमार भी उपस्थित थे। विद्यालय के प्राचार्य नौशाद आलम ने जानकारी दी कि नामांकन प्रक्रिया 16 नवंबर 2024 तक चलेगी। इस सत्र में कुल 280 छात्र-छात्राओं का नामांकन होना है। उन्होंने यह भी बताया कि 25 नवंबर से पठन-पाठन कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।
विद्यालय का यह प्रयास क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।