• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विधायक कोचाधामन ने दो शिक्षण संस्थानों में भवन निर्माण कार्य का फीता काटकर किया शिलान्यास।

सारस न्यूज, किशनगंज।

कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के दौला पंचायत में सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी ने एक करोड़ 23 लाख 82 हजार की लागत से दो शिक्षण संस्थानों में भवन निर्माण कार्य का ग्रामीणों के साथ फीता काटकर शिलान्यास किया। सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी ने बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम के अंतर्गत एक करोड़ नौ लाख की लागत से बनने वाली प्लस टू हाईस्कूल दौला में उच्च स्तरीय भवन निर्माण कार्य एवं मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 14 लाख 82 हजार की लागत से मदरसा दारुल उलूम कठहलिया पोरला बाड़ी में दो कमरा भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पठन-पाठन को लेकर आधारभूत संरचना का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी राशि खर्च कर शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ साथ शिक्षा को बेहतर बनाने में जुटी है। इस दिशा में राज्य सरकार स्कूल, मदरसों में सभी तरह की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। इस अवसर पर मुखिया अखलाकूर रहमान, जहूर आलम, नसीम अख्तर, नुरुल होदा, सलाह उद्दीन, अब्दुल मतल्लीब, मुकेश कुमार, सजाबुल हक, कमरुल हुदा, नासीर हुसैन, मो. मसीह,  मनोज कुमार, मसकूर आलम, मो. असलम, मो. मुन्ना, तौहीद आलम, मंगल सिंह, नन्द किशोर, मो. सुलतान,अख्तर हसन, मौलाना जमील अहमद, मौलाना साकीरुल, मौलाना इनामुल हक समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *