सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
प्रखंड में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया था। लेकिन अब जलस्तर घटने लगा है, तो नदी कटाव की समस्या और भी गंभीर हो गई है। इसी क्रम में बलिया पंचायत में नदी कटाव से प्रभावित क्षेत्रों का शनिवार को विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज अशफी ने दौरा किया। उन्होंने कदमगाछी और अन्य स्थानों पर जाकर कनकई नदी के कटाव का जायजा लिया, जो जलस्तर घटने के बाद और तेज हो गया है।
कदमगाछी गांव पिछले कई वर्षों से कनकई नदी के कटाव से प्रभावित रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज अशफी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे इस समस्या को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों से बातचीत करेंगे और जल्द से जल्द कटाव रोधक कार्य शुरू करवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कदम से आमजन को कटाव के कारण होने वाली त्रासदी से राहत मिलेगी और लोग शांतिपूर्ण ढंग से अपने जीवन यापन कर सकेंगे।