सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के दारुल उलूम चौक स्थित रसल उच्च विद्यालय के मैदान से रविवार को दिनदहाड़े एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई। इस संबंध में पीड़ित वाहन स्वामी ने बहादुरगंज थाना में लिखित शिकायत देकर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पीड़ित वाहन स्वामी, नेहाल प्रवेज (निवासी: नसीमगंज भौरादह), ने जानकारी दी कि वह अपनी हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (BR 37V 7818) लेकर रसल उच्च विद्यालय के मैदान में चल रहे क्रिकेट मैच देखने गए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल मैदान के कोने में खड़ी की और मैच देखने लगे। कुछ समय बाद जब वह वापस आए, तो मोटरसाइकिल गायब मिली।
थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि पीड़ित वाहन स्वामी की लिखित शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही चोर की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि किसी ने संदिग्ध व्यक्ति को मोटरसाइकिल ले जाते हुए देखा हो, तो वे तुरंत जानकारी दें। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
