Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रहमतपारा हाट स्थित जामा मस्जिद के प्रांगण से मोटरसाइकिल हुई चोरी।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।

कोचाधामन प्रखंड के बगलबाड़ी पंचायत के रहमतपारा हाट स्थित जामा मस्जिद के प्रांगण से एक हिरो स्पेलंडर बाइक चोरी हो गई। मस्जिद के इमाम असद रब्बानी शाम को मस्जिद प्रांगण में अपनी बाइक हिरो स्पेलंडर बीआर 37 वी9033 को खड़ी कर नमाज पढ़ने मस्जिद में चले गए। इसी दरम्यान उनकी बाइक चोरी हो गई। घटना को लेकर पीड़ित के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई है। इससे पहले बीते एक सप्ताह के दौरान क्षेत्र के मजगामा पंचायत के जनता हाट, कैरी बीरपुर पंचायत के डोरिया चैनपुर से भी बाइक चोरी हुई है। जबकि डेरामारी पंचायत के धनपुरा में भी चोरों ने बीते दिनों एक घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *