सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद डॉ. मो. जावेद आज़ाद ने बुधवार को ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय में आयोजित बैंकिंग विभागीय बैठक के दौरान एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अमित राज यादव को बैंकिंग विभाग से संबंधित संसदीय निगरानी समिति में प्रखंड सांसद प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किया।
इस मनोनयन के माध्यम से अमित राज यादव अब ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सभी बैंकिंग संस्थानों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आम जनता की बैंकिंग से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु कार्य करेंगे। वे जनसामान्य की शिकायतों, सुझावों तथा बैंकिंग सेवाओं की पारदर्शिता और सुलभता सुनिश्चित करने की दिशा में सांसद प्रतिनिधि के रूप में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
अमित राज यादव समाज सेवा में लंबे समय से सक्रिय हैं और उनका योगदान विविध क्षेत्रों में रहा है। वर्ष 2008 में उन्हें राज्यपाल देवानंद कुंवर द्वारा सम्मानित किया गया था, जबकि 2009 में उन्हें भारत की तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाज़ा गया।
वे तीन वर्षों तक जिला स्काउट गाइड के प्रशिक्षक रहे तथा सात वर्षों तक चाइल्ड लाइन-1098 में ठाकुरगंज, पोठिया और दिघलबैंक क्षेत्रों में प्रखंड समन्वयक के रूप में कार्य करते हुए बच्चों के कल्याण हेतु सराहनीय कार्य किया।
प्रखंड सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने पर अमित राज यादव ने इसे “एक कदम निस्वार्थ सच्ची समाज सेवा की ओर” बताया और कहा कि वे सदैव आम जनता के हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।
सांसद डॉ. जावेद आज़ाद ने विश्वास जताया कि अमित राज यादव अपने अनुभव और सामाजिक चेतना के साथ इस भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे।