जिला शतरंज संघ और इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स एकेडमी की ओर से रविवार को स्थानीय खेल भवन सह व्यायामशाला में निःशुल्क ओपन शतरंज टूर्नामेंट आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में मुकेश कुमार विजेता बने, वहीं महिला वर्ग में पलचीन जैन ने प्रथम स्थान हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संघ के उपाध्यक्ष साजीदूर रहमान ने किया। उन्होंने कहा कि शतरंज महज खेल नहीं, बल्कि यह मानव बुद्धि और धैर्य की असली परीक्षा है।
संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता और आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में अरुणाचल प्रदेश, पटना और पश्चिम बंगाल के बालूरघाट सहित जिले के करीब 70 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
मुख्य निर्णायक एवं संघ के सहायक सचिव अंशुमन राज ने बताया कि पुरुष वर्ग में पटना के प्रभात कुमार उपविजेता बने। जिले के सर्वाधिक फिडे रेटेड खिलाड़ी दिव्यांशु कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे, जबकि चौथा स्थान रोहन कुमार ने प्राप्त किया। महिला वर्ग में जयश्री प्रभा दूसरे स्थान पर रहीं, धान्वी कर्मकार तीसरे और राधिका कुमारी चौथे स्थान पर रहीं।
अमन कुमार गुप्ता, अथर्व राज, अल्तमश रजा, श्रीजय पाल, अमैरा रहमान, दिव्यांशा रंजन और दृष्टि दिया प्रामाणिक के प्रदर्शन की विशेष सराहना की गई।
पुरुष और महिला वर्ग के शीर्ष चार खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण का कार्य मुख्य अतिथि साजीदूर रहमान, वरीय उपाध्यक्ष दीप कुमार, उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास, बासुकी नाथ गुप्ता, महासचिव शंकर नारायण दत्ता और अभिभावक रंजीत कुमार दास समेत अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया।
इस मौके पर हादिया रहमान, पिंकी भास्कर, मनोज कुमार दास, अश्विनी शर्मा, स्मिता दास, हर्षिता साहा, रौनक कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिला शतरंज संघ और इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स एकेडमी की ओर से रविवार को स्थानीय खेल भवन सह व्यायामशाला में निःशुल्क ओपन शतरंज टूर्नामेंट आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में मुकेश कुमार विजेता बने, वहीं महिला वर्ग में पलचीन जैन ने प्रथम स्थान हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संघ के उपाध्यक्ष साजीदूर रहमान ने किया। उन्होंने कहा कि शतरंज महज खेल नहीं, बल्कि यह मानव बुद्धि और धैर्य की असली परीक्षा है।
संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता और आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में अरुणाचल प्रदेश, पटना और पश्चिम बंगाल के बालूरघाट सहित जिले के करीब 70 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
मुख्य निर्णायक एवं संघ के सहायक सचिव अंशुमन राज ने बताया कि पुरुष वर्ग में पटना के प्रभात कुमार उपविजेता बने। जिले के सर्वाधिक फिडे रेटेड खिलाड़ी दिव्यांशु कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे, जबकि चौथा स्थान रोहन कुमार ने प्राप्त किया। महिला वर्ग में जयश्री प्रभा दूसरे स्थान पर रहीं, धान्वी कर्मकार तीसरे और राधिका कुमारी चौथे स्थान पर रहीं।
अमन कुमार गुप्ता, अथर्व राज, अल्तमश रजा, श्रीजय पाल, अमैरा रहमान, दिव्यांशा रंजन और दृष्टि दिया प्रामाणिक के प्रदर्शन की विशेष सराहना की गई।
पुरुष और महिला वर्ग के शीर्ष चार खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण का कार्य मुख्य अतिथि साजीदूर रहमान, वरीय उपाध्यक्ष दीप कुमार, उपाध्यक्ष राजेश कुमार दास, बासुकी नाथ गुप्ता, महासचिव शंकर नारायण दत्ता और अभिभावक रंजीत कुमार दास समेत अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया।
इस मौके पर हादिया रहमान, पिंकी भास्कर, मनोज कुमार दास, अश्विनी शर्मा, स्मिता दास, हर्षिता साहा, रौनक कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।