सारस न्यूज़, अररिया।
बिहार सरकार के पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन अररिया के संयुक्त तत्वावधान में “मेरा प्रखंड मेरा गौरव” शीर्षक से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य उन पर्यटन स्थलों को प्रकाश में लाना है, जो अब तक अनदेखे रहे हैं, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उजागर किया जा सकता है।
यह प्रतियोगिता पूरी तरह ऑनलाइन होगी। प्रत्येक प्रखंड से प्रतिभागी अपने प्रखंड के अंदर किसी ऐसे स्थल की पहचान करेंगे, जो अब तक अनदेखा रहा है लेकिन पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। प्रतियोगिता के लिए चयनित स्थल के तीन फोटो (10 MB तक) और एक 30 सेकंड का वीडियो, जिसमें स्थल की विशेषताएँ स्पष्ट रूप से दिखती हों, प्रस्तुत करने होंगे। ध्यान रहे, वीडियो प्रतियोगिता की अवधि के दौरान ही शूट किया गया हो। इसके साथ ही, उस स्थल के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को 200 शब्दों में प्रस्तुत करना आवश्यक है।
प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 1 नवंबर है। पुरस्कार चार श्रेणियों में दिए जाएँगे:
- ज्यूरी अवार्ड:
- प्रथम पुरस्कार: 50,000 रुपये
- द्वितीय पुरस्कार: 45,000 रुपये
- तृतीय पुरस्कार: 35,000 रुपये
- पीपुल्स चॉइस अवार्ड:
- प्रथम पुरस्कार: 50,000 रुपये
- द्वितीय पुरस्कार: 45,000 रुपये
- तृतीय पुरस्कार: 35,000 रुपये
इसके अतिरिक्त, 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 20,000 रुपये तथा 518 प्रतिभागियों को 10,000 रुपये के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक प्रखंड से एक पर्यटन स्थल का चयन किया जाएगा, जो पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हो और उसका चयन कर विभाग को अग्रसरित किया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी विभागीय वेबसाइट https://www.tourism.bihar.gov.in पर निबंधन कर सकते हैं या अधिक जानकारी के लिए पर्यटन प्रभारी सह जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।