राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज शहर के महावीर मार्ग स्थित गुरुद्वारा से 155वें गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव एवं प्रकाश उत्सव के अवसर पर भव्य नगर कीर्तन निकाली गई। नगर कीर्तन शहर के विभिन्न मार्गों जैसे धरमगंज, कैल्टेक्स चौक, धर्मशाला रोड, गांधी चौक, सौदागर पट्टी रोड से होते हुए गुजरी। नगर कीर्तन के दौरान आतिशबाजियों ने वातावरण में रंग-बिरंगी रोशनी से उत्सव का माहौल और भी भव्य बना दिया।