Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राष्ट्रीय एमेच्योर शतरंज: धान्वी कर्मकार बोधगया के लिए रवाना।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

बोधगया स्थित संबोधी रिट्रीट में मंगलवार से 12वीं राष्ट्रीय एमेच्योर शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हो रहा है, जो 29 मार्च को संपन्न होगी। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किशनगंज की प्रतिभाशाली बाल शतरंज खिलाड़ी धान्वी कर्मकार सोमवार देर शाम बोधगया के लिए रवाना हुईं।

जिला शतरंज संघ के वरीय उपाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) एम.एम. हैदर, शिशु निकेतन के निदेशक एवं संघ के वरीय उपाध्यक्ष रवि राय, तथा शिशु निकेतन के प्रशासक अभिषेक राय ने धान्वी को शुभकामनाओं के साथ विदा किया।

इस अवसर पर संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन लाख रुपये की इनामी राष्ट्रीय-स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता है। इसमें तमिलनाडु, कर्नाटक, हरियाणा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और बिहार सहित विभिन्न राज्यों के कुल 470 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

इस प्रतियोगिता का आयोजन छह श्रेणियों में किया जा रहा है। नेपालगढ़ कॉलोनी निवासी कमल कर्मकार एवं दिव्या कर्मकार की पुत्री, बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 4 की छात्रा और चेस क्रॉप्स शतरंज प्रशिक्षण केंद्र की खिलाड़ी धान्वी बिलो-1700 महिला कैटेगरी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

धान्वी के उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना करते हुए संघ के वरीय उपाध्यक्ष राकेश जैन, कमल मित्तल, विमल मित्तल, डॉ. एम. आलम, मनोज गट्टानी, शिफा सैयद हफीज, विनीत अग्रवाल, सुनील कुमार अग्रवाल, डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. नुसरत जहां, अमृता साव, अविनाश अग्रवाल, बासुकी नाथ गुप्ता, सुरोजित दास, पूर्ण कुमार सिंह, निशान सिंह, राकेश रंजन जायसवाल, पंकज भार्गव एवं अतुल रोशन सहित अन्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *