• Wed. Dec 10th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसएसबी 12 वीं वाहिनी द्वारा सीमावर्ती ग्रामीणों को देशी मुर्गी के बच्चे बाटे गए।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के उप-कमांडेंट अनुराग श्रीवास्तव की मौजूदगी मे सीमा चौकी सिंघीमारी कैंप मे नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत 12 वीं वाहिनी की भारत -नेपाल सीमा पर तैनात पांच कंपनियों मोहामारी, दीघलबैंक, पलसा, सिंघीमारी और कंचनबारी के जिम्मेवारी क्षेत्रों के लगभग 170 गरीब परिवारों को देशी मुर्गी के बच्चे वितरित किए गए और साथ मे दो- दो दिन का दाना भी प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले एसएसबी की सहयोगी संस्था डेलिन सर्विस इंटरप्राइजेज, देशबंधुपुरा,सिलीगुड़ी से श्रीमति अर्पिता बरुआ और गौर हलदर द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों के उपस्थित लाभार्थि लोगों को मुर्गी पालन के बारे में और बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरुक किया गया। इस अवसर पर कोरोबारी थाना के थाना प्रभारी विजय कुमार ने सीमावर्ती क्षेत्रों मे लगातार विभिन्न प्रकार के नागरिक कल्याण कार्यक्रम व स्वरोजगार सम्बन्धी प्रशिक्षण कार्यक्रमो के लिए एसएसबी का आभार व्यक्त किया गया और साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को शिक्षा और स्वरोजगार के बारे में जागरुक किया गया।
इस मौक़े पर 12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के उप-कमांडेंट अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि एसएसबी हमेशा अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा तथा सीमावर्ती क्षेत्रों के गांवों में सुख -शांति बनाए रखने के लिए तत्पर रहती है। सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों की जीवन शैली मे सकारात्मक बदलाव लाने के लिए व रोजगार सृजन के अवसरों के लिए 12 वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा लगातार क्षमता निर्माण व नागरिक कल्याण कार्यक्रमो कराए जा रहे हैं, जिनके अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे:- महिलाओ/बालिकाओ के लिए सिलाई प्रशिक्षण, युवा छात्र- छात्राओं के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण, किसानो के लिए मतस्य पालन, मशरूम व रेशम उत्पादन, देशी खाद प्रशिक्षण, युवाओं के लिए मोटर वाहन ड्राइविंग प्रशिक्षण इत्यादि के साथ-साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान, नशा मुक्ति अभियान, वृक्षारोपण अभियान, स्वच्छ भारत अभियान इत्यादि लगातार चलाए जा रहे हैं।
इस मौक़े पर एसएसबी सिंघीमारी कैंप कमांडर निरीक्षक संजीव कुमार, दीघलबैंक कैंप कमांडर निरीक्षक धुखा राम राणा, पलसा कैंप कमांडर निरीक्षक एल अंजाहो, मोहामारी कैंप के सहायक उप-निरीक्षक अनिल कुमार तथा दर्जनों एसएसबी जवानों सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *