राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिले के मोतिहारा स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए आयोजित चयन परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन शनिवार को संपन्न हुआ। जिले के सातों प्रखंडों में कुल सात परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई। ज्ञातव्य है कि इस चयन परीक्षा के लिए कुल 2,235 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। विभिन्न प्रखंडों में उपस्थित परीक्षार्थियों और उनकी उपस्थिति प्रतिशत की स्थिति इस प्रकार रही:
- बहादुरगंज प्रखंड: 286 पंजीकृत, 203 उपस्थित, उपस्थिति प्रतिशत 70.98।
- दीघलबैंक प्रखंड: 248 पंजीकृत, 180 उपस्थित, उपस्थिति प्रतिशत 72.58।
- किशनगंज प्रखंड: 570 पंजीकृत, 428 उपस्थित, उपस्थिति प्रतिशत 75.08।
- कोचाधामन प्रखंड: 390 पंजीकृत, 317 उपस्थित, उपस्थिति प्रतिशत 81.28 (जिले में सर्वाधिक)।
- पोठिया प्रखंड: 224 पंजीकृत, 109 उपस्थित, उपस्थिति प्रतिशत 48.60 (जिले में न्यूनतम)।
- टेढ़ागाछ प्रखंड: 129 पंजीकृत, 87 उपस्थित, उपस्थिति प्रतिशत 67.44।
- ठाकुरगंज प्रखंड: 388 पंजीकृत, 236 उपस्थित, उपस्थिति प्रतिशत 60.82।
कुल मिलाकर, जिले के 2,235 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से 1,560 ने परीक्षा में भाग लिया। जिले का औसत उपस्थिति प्रतिशत 69.8 रहा।
नवोदय विद्यालय: शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र
गौरतलब है कि नवोदय विद्यालय जिले का एक नोडल स्कूल है, जहाँ उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के साथ-साथ निःशुल्क भोजन और आवासीय सुविधा प्रदान की जाती है।
परीक्षा संचालन में प्रशासन का योगदान
परीक्षा प्रभारी विजय राय ने परीक्षा के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यालय के प्राचार्य मो. मेराज आलम ने इस चयन परीक्षा को कदाचारमुक्त और सफल बनाने में सहयोग देने के लिए जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी केंद्राधीक्षक, सीएलओ (केंद्र लेवल ऑब्जर्वर), और अन्य संबंधित व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के सुचारू संचालन में सभी का योगदान सराहनीय रहा।