राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में एनडीए की लोकसभा चुनाव निमित्त बैठक की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित माननीय डॉ दिलीप कुमार जायसवाल (राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ),जमा खान (अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्री, बिहार सरकार ) एवं किशनगंज लोकसभा एनडीए प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष सुशांत गोप की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं अटल बिहारी वाजपेई के तेल चित्र फोटो पर पुष्प अर्पित कर वंदे मातरम् के गीत से शुभारंभ किया। इस बैठक में माननीय मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने पार्टी के उर्जावान कार्यकताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद साहब को सभी बूथों पर तीर छाप पर वोट करवाने एवं बुथ कमिटी एवं पन्ना प्रमुख के सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प दिलवाया, साथ ही उन्होंने कहा किसी भी तरह भाजपा कार्यकर्ता को दिग्भ्रमित नहीं होना है गठबंधन धर्म निष्ठावान कार्यकर्ता की तरह निभा कर एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से जीताकर माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को किशनगंज की उपस्थिति दर्ज करवानी है, माननीय मंत्री जमा खान ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी तरह किसी भी बात पर गुमराह नहीं होना है, लोकसभा प्रत्यासी मास्टर मुजाहिद को जीताकर सीमांचल का मान बढ़ाने का कार्य एनडीए के कार्यकर्ता करेंगे और बिहार में इस बार 40की 40 सीटों पर जीत हासिल करने का काम करेंगे। किशनगंज लोकसभा प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम ने कहा मैं हर वक्त किशनगंज लोकसभा की जनता के साथ रहता हूं और रहता आया हूं और हमेशा रहता रहूंगा, किशनगंज के विकास के लिए आने वाले समय में निष्ठापूर्वक लोकसभा के चहुंमुखी विकास के निरंतर प्रयासरत रहूंगा । इस बैठक में उपस्थित सिकंदर सिंह, सबा जफर, नौशाद आलम(सभी पूर्व विधायक ), प्रफुल्ल रंजन वर्मा, मनोज सिंह, राकेश कुमार (पूर्णिया जिला अध्यक्ष ),गोपाल मोहन सिंह, हरीराम अग्रवाल साथ ही भाजपा के छः विधानसभा संयोजक एवं प्रभारी,जिला के सभी पदाधिकारी,23 मंडलों के अध्यक्ष एवं मंडल कमिटी के पदाधिकारी, सभी शक्ति केन्द्र के प्रमुख एवं प्रभारी, सभी सातों मोर्चा के अध्यक्ष एवं महामंत्री सभी बुथों के अध्यक्ष आज की बैठक में उपस्थित हुए।